Tuesday, November 17, 2009

जीवन की शुरूआत

मैं -------- मानवी युग में मेरा पर्दापण 16 नवम्बर, 2009 ., दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर। तद् अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णा, 15, विक्रमी संवत 2066 (सोमवती अमावस्या)

मैं फिलहाल अनाम------ सिर्फ बेटी ही नाम है मेरा। मेरी इच्छा भी यही है कि मुझे इसी नाम से पूरी उम्र पुकारा जाए। लेकिन यह मायावी संसार है तो एक मायावी नाम भी होना चाहिए। मां-बाप ने सोच ही रखा होगा, लेकिन अधिकृत तो विधि-विधान पूर्वक निकाला गया नाम ही होगा, मेरा नाम। मुझे खुशी होगी, जब मुझे मेरा नाम मिलेगा। मेरी पहचान मिलेगी, फिर मैं भी मेरी मां- कृष्णा जाखड़ और मेरे पिता- दुलाराम सहारण की तरह मेरे अपने नाम से पहचानी जाउंगी।

मेरे सपने और आकांक्षाएं ढेरों हैं, अनेक कल्पनाओं को लिए मैं इस धरती पर आई हूं। पूरे जीवन रंग भरने का प्रयास करती रहूंगी। शनै: शनै: --------







20 comments:

  1. Beautifull !
    a lot of congatulations.

    ReplyDelete
  2. दुलाराम जी। बेटियां तो घर की रौनक होती हैं। आपने अपनी बेटी का जो ब्लॉग बनाया है, बेमिसाल परवरिश और अपने बच्चों के लिए उठने वाले माता-पिता के समर्पण भरे पहले कदम की मीठी आहट की तरह है। बहुत प्यारी बेटी है आपकी।

    मुझे खुशी हुई की मैं खुद को यहां मामा कह सकता हंू। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. अरे वाह!! बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  4. आपकी यह बेटी ही एक दिन आपकी पहचान बने यही कमाना करता हूँ !
    आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    'बेटी' को बहुत बहुत प्यार और आशीष !

    ReplyDelete
  5. bahut-bahut AASHISH is bachchi ko. MANGALMAY BHAVISHYA ke liye MANGALKAMNAYEN.

    ReplyDelete
  6. apko shubhakamnay or is nani si jan ko ashirvad

    ReplyDelete
  7. नन्ही सी गुडिय़ा को आपकी टिप्पणियां प्रोत्साहित करेंगी। आप सब तहे दिल से धन्यवाद के पात्र हैं। ढेर सारा आभार। बधाईयां देते रहें...

    दुलाराम जी से निवेदन है कृपा कर वर्ड वेरिफिकेश हटाएं, ताकि टिप्पणी देने वालों को कष्ट ना हो।

    ReplyDelete
  8. दुला राम जी व कृष्णा जी आपको पुत्री प्राप्ति के लिए बधाइयाँ और बेटी को शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद |

    ReplyDelete
  9. नन्हीं गुड़िया को शुभकामनायें । आगत प्रत्येक क्षण उसके स्वागत में सज-सज जाय ।

    आपको पुत्री-प्राप्ति की बधाई ।

    ReplyDelete
  10. अमेजिंग
    ये सोचना भी कितना सुखद है कल बिटिया बड़ी होने पर, अपने आप को बड़ा होता हुआ देखेगी जैसे ज़िन्दगी को रिवाईंड होते देख पाने का ख्वाब...
    एक उलझन है मैं जाखड़ और मेरी माँ सारण .... चलो, दोनों हाथों में लड्डू जब चाहें तब मामा बन जाएँ जब चाहें तब ताऊ.

    बिटिया रानी पर बनी रहे अपनों कि मीठी छाँव. हृदय की गहराई से शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  11. आपको पुत्री-प्राप्ति की बधाई ।नन्हीं गुड़िया को शुभकामनायें .....

    ReplyDelete
  12. नन्ही के माता-पिता को बहुत बहुत बधाई.

    ब्लॉग की शुभकामनाएं.

    छोरी न घणी घणी आशिष :)

    ReplyDelete
  13. record ke liye ek bar fir badhaai...

    ReplyDelete
  14. nanhi si pari ko meri aur mann ki bdhayi....

    ReplyDelete
  15. BhaiSahab blog padh kar lagata hai jaise Bitiya se baanten kar raha hun....Apki kalpana sakti ne wo ahasas kara diya jo vayavharik roop men sambhav nahi tha...Badhai to dena hi Chahunga....

    ReplyDelete
  16. नवकली को प्यार भरा आशीष !!

    एक कदम सुनहरे भविष्य की ओर. मात-पिता को भी बधाई.

    ReplyDelete
  17. बहुत बहुत मुबारक हो। गुडि़या तुम्‍हारा स्‍वागत है इस दुनिया में। जल्‍दी से बड़ी हो और खुद लिखो अपना ब्‍लॉग। ढेर सारा प्‍यार और भरपूर आशीर्वाद।

    ReplyDelete