Monday, April 5, 2010

कला प्रदर्शनी के नज़ारे

कल चूरू के सूचना केंद्र में प्रसिद्ध चित्रकार रामकिशन अडिग की कला-प्रदर्शनी लगी।
मां और संतोष मौसी के साथ मैं भी कला-प्रदर्शनी देखने पहुंची।


संतोष मौसी ने मुझे रंगों की बारीकियों से परिचित करवाया।

लेकिन मुझे अडिग अंकल के चित्रों से सजी पुस्‍तकों से खेलना भाया।

और अडिग अंकल का ढेर सारा प्‍यार पाया।