और मैं साल में विभाजित हो गई यानी आधे साल की हो गई मैं। 16 नवम्बर को मैं पैदा हुई थी और आज है 16 मई।
एक साल की न हो जाऊं तब तक हर महीने की 16 तारीख क्या मेरा जन्म दिन नहीं, है ना।
चलो फिर जन्मदिन पर मेरी नई फोटो, खास आपके लिए-
बेटी, मतलब दुनिया भर की खुशियां